नेहरू युवा केंद्र ने आयोजित की खेल प्रतियोगिता सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

सूरजपुर – नेहरू युवा केन्द्र सूरजपुर भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी पवन कुमार के मार्गदर्शन तथा नीरज साहू पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड रामानुजनगर के ग्राम पंचायत पतरापाली में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती अंजलि सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्रधान पाठक बी आर हितकर, व्याख्याता हेमसाय, संतोष जायसवाल, मुनेश्वर सिंह, संजय साहू, रमेश पैकरा के आतिथ्य में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कबड्डी एवं खो खो की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें रामानुजनगर के युवाओं ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में ग्रीन पैंथर विजेता एवं उपविजेता एलो यलगार तथा खो खो प्रतियोगिता में विजयी एलो यलगार एवं उपविजेता ग्रीन पैंथर रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती अंजली सिंह द्वारा युवाओं को शुभकामनाएं दी गई तथा विजेताओं को बधाई देकर उनकी हौसला अफजाई किया गया। प्रतियोगिता पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल्स और पुरस्कार वितरण किया गया। रेफरी कृष्ण कुमार यादव ने कार्यक्रम में अपना पूरा योगदान दिया।

अंत में कार्यक्रम प्रभारी योगेश साहू द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में व्याख्याता रेनू दुबे, अनिता सिंह, छाया सिंह, परवीना, अंजली कवर, रघुनाथ जायसवाल, भृत्य सरिता सिंह, श्यामलाल पंडी, सहालो, ग्रामीण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!