छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा रामानुजनगर में शिक्षक की ड्यूटी में हुआ आंशिक संशोधन

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल की परीक्षाएं क्रमशः 09 मार्च 2024 एवं 11 मार्च 2024 से प्रारंभ होगी। निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनायें रखने, परीक्षाओं को सुव्यवस्थित संचालित करने, नकल की प्रवृत्ति को रोकने तथा प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनायें रखने हेतु आपको परीक्षा समय-सारणी के अनुसार संबंधित परीक्षा केन्द्र में पुरे समय उपस्थित रहकर व्यवस्थित ढंग से परीक्षा संचालन हेतु कार्यालय के आदेश रामानुजनगर में आंशिक संशोधन करते हुए, हरिशचन्द्र ठाकुर (व्याख्याता) शा.उ.मा.वि. उमापुर के स्थान पर राजु कुमार पाण्डेय व्याख्याता, शा.उ.मा. वि. सुमेरपुर का ड्यूटी लगाया जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!