स्वामी आत्मानंद शासकीय विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

सूरजपुर – स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक भूलन सिंह मरावी प्रेमनगर, बाबूलाल अग्रवाल, भिमसेन अग्रवाल उपस्थिति में सालेय क्रीडा प्रतियोगिता SGFI गेमों में विभिन्न खेलों, विधाओं में भाग/स्थान प्राप्त किए गए खिलाड़ी जिसमे विकास खंड स्तर पर 108, जिला स्तर 62,संभाग स्तर 30, राज्य स्तर 6 एवं राष्ट्रीय स्तर पर 1, खिलाडियों सहित सांस्कृति कार्यक्रमों में सहभागिता करने वाले एवं उत्कृष्ट स्थान प्राप्त छात्र्/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल भेंट कर उन्हें सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया। सम्मान समारोह के इस कार्यक्रम में विद्यालय स्तर पर स्वामी आत्मानंद के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई बच्चों ने पारंपरिक वेश-भूषा में लोक गीतों में मनोरम प्रस्तुति दी। विधायक भूलन सिंह मरावी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर पाँच हजार 5000 रुपये का नगद पुरुस्कार दिये जिससे विद्यार्थियों में उत्साह दिखा। विद्यालय में शिक्षा सत्र के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत मे विधायक को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं समस्त उपस्थित अथितियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, कार्यक्रम को सफलता प्रदान करने में विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने महत्व पूर्ण योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन पस्चात कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।