गोविंदपुर में ड्रोन के माध्यम से आवश्यक दवा को पहुँचाया गया

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर. एस सिंह के मार्गदर्शन में आज जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर ग्राम गोविंदपुर, ब्लॉक प्रतापपुर में “ड्रोन स्वास्थ्य सेवा ” का प्रदर्शन स्थानीय जन प्रतिनिधि, ग्रामीणों एवं जिला व ब्लॉक के अधिकारी ,कर्मचारियों के उपस्थिति में रेडविंग बेंगलुरु प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सहयोग से सफलतापुर्वक प्रदर्शन किया गया,जिसमें ड्रोन के माध्यम से आपातकालीन स्वास्थ्य परिस्थितियों में आवश्यक दवा,टीका या जांच सैंपल अत्यंत कम समय मे किस प्रकार ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर दोपहर 12: 31 बजे टेक ऑफ कंपनी के पायलट सचिन एवं पिनाकी द्वारा कराके 12:50 बजे मात्र 19 मिनट में 35 किलोमीटर दूर ग्राम गोविंदपुर में ड्रोन के माध्यम से आवश्यक दवा को पहुँचाया गया एवं कलेक्टर तथा स्वास्थ्य टीम द्वारा उसे प्राप्त किया गया तत्पश्चात 01: 07 बजे शिविर स्थल से 05 ग्रामीणों का ब्लड सैंपल एकत्र करके उसे उसी ड्रोन के माध्यम से वापस जाँच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर 01: 26 बजे सुरक्षित तरीके से भेज कर लैब जाँच पूर्ण किया गया। जिसका ऑपरेटिंग कंपनी के आपरेशन हेड ऑपरेटर रोहित देवांगन द्वारा सफलतापूर्वक लैंडिंग व टेकऑफ कराया गया। इस प्रदर्शन को सभी बड़े कौतूहल से देखे व भविष्य में इस प्रकार के प्रयास की सराहना किये।
ड्रोन के सफलतापूर्वक प्रदर्शन के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदिनी साहू, सीईओ जनपद पंचायत प्रतापपुर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सिंह, खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव के साथ साथ अन्य अधिकारी, कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।