परीक्षाओं में जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल एवं पर्यवेक्षक का किया गठन

सूरजपुर – छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाली वर्ष 2024 की हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल की परीक्षाएं 09 मार्च व 11 मार्च से प्रारंभ होगी। निर्धारित परीक्षा केंद्रो मे परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनायें रखनें, परीक्षाओं को सुव्यवस्थित संचालित करने, नकल की प्रवृत्ति को रोकने तथा प्रष्न पत्रों की गोपनीयता बनायें रखने के लिये समय सारणी के अनुसार पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह परीक्षा का सुव्यवस्थित संचालन के लिये जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। प्रत्येक उड़नदस्ता दल सम्मिलित परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक सघन जांच, निरीक्षण परीक्षा के दौरान करेंगें एवं कार्यालय द्वारा समय-समय पर दिए गए निर्देश के अनुसार अन्य परीक्षा केन्द्रों का भी निरीक्षण कर सकेंगें। दल प्रभारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को प्रस्तुत करेंगें। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता एवं नकल आदि का प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख हों। निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी, सदस्य अपने शासकीय वाहन का उपयोग करेंगें।