मदनपुर में जिला स्तरीय पशुमेला का होगा आयोजन

सूरजपुर/22 फरवरी 2024/ ग्राम पंचायत मदनपुर में 02 दिवसीय जिला स्तरीय पशु मेला का आयोजन 25 एवं 26 फरवरी को पशुधन विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिला स्तरीय मेला में पशु, पक्षी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन, पैरा यूरिया उपचार, अजोला उत्पादन, विभागीय विशेषज्ञों द्वारा पशुपालन संबंधी तकनीकी विषयों में पशुपालकों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी। जिसमें कृषकों, पशुपालकों से अपील है कि उक्त पशु मेला एवं प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में अपने पशुओं के साथ भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनायें।