कोयला खदान पोखरी तालाब में अज्ञात महिला का मिला शव

सूरजपुर/22 फरवरी 2024/ 20 फरवरी को प्रार्थी सूचक नाहर सिंह पिता गंगा सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी कुम्दा बस्ती थाना बिश्रामपुर का हमराह हेमन्त राजवाडे थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि ग्राम कुम्दा बस्ती पूराना कोयला खदान की पोखरी (तालाब) में एक अज्ञात महिला का लाश पानी के उपर तैर रहा है, लाश को देखने पर शव काफी सड गया है इसकी शरीर का मांस आधा गलकर गिर गया है लाश के शरीर में तार तथा रस्सी बंधा है दोनों हाथ कपड़ा से बंधा है पैर में भी रस्सी बंधा है शरीर में कत्था रंग का सूट पहनी है सिर गर्दन नही है बांये हाथ में अंग्रेजी से डीएस-2 लिखा है। अज्ञात महिला को किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर छुपाने के लिए शव के शरीर में तार तथा रस्सी से पत्थर बांधकर गहरा पोखरी तालाब में फेंक देना संदेह किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 10/2024 व अपराध क्रमांक 50/2024 धारा 302, 201 भादस कायम कर विवेचना में लिया गया है। अज्ञात महिला का हुलिया-उम्र करीब 20-25 वर्ष, कद करीब 4.5-5 फिट, हाथ में अंग्रेजी से डीएस-2 लिखा है। उक्त के संबंध में जानकारी मिलने पर थाना बिश्रामपुर या किसी भी नजदीकी थाने में जनमानस सूचना दें सकते हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!