एसईसीएल की पोखरी में अज्ञात महिला की सड़ी-गली लाश मिलने से फैली सनसनी

सूरजपुर – विश्रामपुर अज्ञात युवती का अर्धनग्न शव कुम्दा बस्ती से 7/8 पोखरी खदान में मिला है। ग्रामीणों ने पोखरी में शव तैरता देखा तो सूचना पुलिस को दी। डीडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। युवती का सिर अलग हो गया है। उसके शव को जीआईतार और कपड़े में पत्थरों से बांधकर फेंका गया है।फोरेंसिक एक्सपर्ट के अनुसार शव करीब एक माह पुराना है।जानकारी के मुताबिक,विश्रामपुर थाना अंतर्गत कुम्दा बस्ती के पास 7/8 खदान में मंगलवार सुबह कुछ ग्रामीण मछली पकड़ने गए थे, तभी मामले की जानकारी हुई। उन्होंने सूचना दी विश्रामपुर थाना प्रभारी एलरिक लकड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सूचना पर डीडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला। सूचना पर अंबिकापुर से फोरेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजुर की टीम मौके पर पहुंची। शव से सिर गायब मिला। डीडीआरएफ की टीम ने सिर खोजने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। कुलदीप कुजुर ने बताया कि युवती की आयु करीब 20 से 30 वर्ष के बीच है। शव करीब एक माह पुराना है। युवती के दाएं हाथ में डीएस 2 गुदा हुआ है। युवती के शव में जीआई तार और कपड़े बंधे हुए मिले, से संभवतः पत्थरों को बांधा गया था। पत्थर अलग हो जाने के कारण शव पानी के ऊपर आ गया। थाना प्रभारी एलरिक लकड़ा ने कहा कि युवती के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। शव की तस्वीरें जिले एवं पड़ोसी जिलों के थानों को भेजी जा रही हैं। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हो सकेगी।

पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त के बाद ही मामले में पुलिस आगे बढ़ सकेगी।

 

Back to top button
error: Content is protected !!