खनिज, वन, जिला व्यापार एवं उद्योग व श्रम विभाग की कलेक्टर ने ली मासिक समीक्षा बैठक

सूरजपुर – कलेक्टर ने खनिज, वन, जिला व्यापार एवं उद्योग व श्रम विभाग की आज मासिक समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति पर चर्चा की। इसके साथ ही कलेक्टर ने नरेगा के मजदूरों के पंजीयन, संगठित व असंगठित कर्मकार योजना अंतर्गत पंजीयन पर जानकारी ली गई।इसके साथ ही श्रम विभाग के उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्माण विभाग से कोऑर्डिनेटर कर सभी मजदूरों के पंजीयन के लिए निर्देशित किया गया। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग से कलेक्टर ने संचालित स्वरोजगार योजनाओं व पीएम विश्वकर्मा योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही वन विभाग अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्राहकों के भुगतान राशि व बोनस राशि की जानकारी ली और खनिज विभाग से राजस्व प्राप्तियों का निर्धारित लक्ष्य व प्राप्ति,अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण की जानकारी ली।