राज्यस्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सोमेश सिंह लामा बने स्टेट चैम्पियन

सूरजपुर – जिला बैडमिंटन संघ कोरबा द्वारा आयोजित 22वीं राज्यस्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन चैम्पियनशिप 7 से 11 फरवरी तक कोरबा में आयोजित की गई। इसमें 40 आयु वर्ग में सूरजपुर जिला के सोमेश सिंह लामा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए एकल मुकाबले में कोरबा के ओम प्रकाश साहू को 21- 9, 21- 11 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया, वहीं डबल्स के मुकाबले में रायपुर के साथी शक्ति मिश्रा के साथ रायपुर की जोड़ी मनोज वर्मा एवं नूतेंद्र साहू को 23-21, 21-18, 21-8 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया एवं मिक्स डबल्स में अपने पार्टनर मनीषा सिंह के साथ कोरबा की जोड़ी राजेश ठाकुर एवं प्रिया राव को 21-17, 22-20 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया इस प्रतियोगिता में सोमेश सिंह लामा ने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किया तीन गोल्ड मेडल हासिल करने के साथ ही सोमेश सिंह लामा का चयन मार्च में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता हो गया है जो की 16 मार्च से 21 मार्च तक पंजाब के पंचकूला में आयोजित होगा।

इससे शिक्षा विभाग में कार्यरतों में सोमेश सिंह लामा को शिक्षा विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से बधाई एवं आने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गई।

Back to top button
error: Content is protected !!