कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदरपुर, जनपद व तहसील कार्यालय रामानुजनगर का किया निरीक्षण

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदरपुर के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने ओपीडी पंजीयन व दवा काउन्टर में उपस्थित संबंधित से ओपीडी रजिस्ट्रेशन व दवाइयों के स्टॉक के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पूरे केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें लैब, इंजेक्शन कक्ष, अतः रोगी कक्ष महिला व पुरुष तथा प्रसव कक्ष शामिल थीं। इसके पश्चात कलेक्टर क्रमशः रामानुजनगर के जनपद व तहसील कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने स्थापना, लेखा शाखा और कोर्ट न्यायालय का निरीक्षण किया। कोर्ट में उन्होंने उपस्थित तहसीलदार से प्रकरणों के निराकरण के संबंध में जानकारी भी ली और नियमित कोर्ट लगाने के निर्देश दिये ताकि क्षेत्र वासियों के प्रकरण का निपटारा समयबद्ध तरीके से हो सके। इसके साथ ही उन्होंने तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए उचित पानी और बैठक की व्यवस्था के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!