आयुष्मान कार्ड महा अभियान के पहले दिन  अंतिम प्राप्त जानकारी के अनुसार4000 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया गया

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में  आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जिले में दो दिवसीय आयुष्मान कार्ड महा अभियान का आयोजन किया गया है। जिसमें अभियान के प्रथम दिन प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार जिले के 4000 हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग व अन्य विभाग निरंतर कार्य कर रहे है। उनके सहयोग से जिले के लगभग 1.66 लाख आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए योजनाबद्ध तरीके से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। घर-घर जाकर, टोले मोहल्ले में,  स्कूलों में, ऑगनबाड़ियों व अन्य स्थल में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शिविर आयोजन कर जिले के समस्त विभाग द्वारा आयोजित विशेष अभियान जिले के समस्त आयुष्मान मित्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर (सीएचओ), रोजगार सहायक/सचिवों, आर.एच.ओ./द्वितीय ए.एन.एम., एन.आर.एल.एम. बैंक सखी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों द्वारा छुटे हुए समस्त हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। महा अभियान अंतर्गत जिले के पात्र ए.पी.एल. परिवार जैसे- शासकीय सेवा में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों, एवं अन्य सर्विस में कार्यरत लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान-भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत पात्र ए.पी.एल. परिवारों को 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, एवं बी.पी.एल. राशन कार्ड अंतर्गत समस्त पात्र परिवारों को 5 लाख तक की स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिया जाता है।

कलेक्टर रोहित व्यास जिला सूरजपुर द्वारा सभी आयुष्मान कार्ड से वंचित हितग्राहियों से अपील की गई है कि महाअभियान का फायदा उठाकर अपना और अपने परिवारों का आयुष्मान कार्ड आज ही बनवा लेवें। ताकि किसी भी प्रकार के बीमारी में होने वाले वित्तीय हानि से बचा जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!