कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग टीम की ली मासिक समीक्षा बैठक

सूरजपुर – आज स्वास्थ्य विभाग टीम की मासिक समीक्षा बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभा कक्ष में रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर रोहित व्यास ने अस्पतालों  में पड़ी खराब मशीनों की एंट्री सीजीएमएससी के पोर्टल में कराने के लिए सीएमएचओ व बीएमओ को निर्देशित किया ताकि अस्पतालओं और स्वास्थ्य केंद्रों मे पड़ी निष्क्रिय मशीनों को उपयोग में लाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सिकल सेल समीक्षा पर सिकल सेल की ट्रैसिंग और उसके डाटा एंट्री को सुनिश्चित करने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने विभाग को महत्वपूर्ण बताते हुए उपस्थित डॉक्टर और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसमें उन्होंने अस्पतालों को तय मापदंड के अनुरूप संचालित करने, समय पर उपस्थित, साफ सफाई, दवाईयों की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सुविधा अच्छे से क्रियान्वित हो यह सुनिश्चित करना संस्था प्रमुख की जिम्मेदारी है और सभी डॉक्टर, स्टाफ, अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा के साथ करें। उन्होंने सभी बीएमओ को एजेण्डा वार  साप्ताहिक रिव्यू करने के लिये निर्देशित किया। बैठक में आयुष्मान कार्ड प्रगति,सिकल सेल एनीमिया एलिमिनेशन प्रोग्रेस, एएनसी पंजीकरण,एचआईवी जांच, संस्थागत डिलीवरी, फैमिली प्लानिंग,मलेरिया टेस्ट,नैशनल टीवी उन्मूलन कार्यक्रम की स्थिति इत्यादि के सम्बंध में बिन्दुवार विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में सीएमएचओ आर. एस. सिंह, सिविल सर्जन के एल ध्रुव,बीएमओ व संबंधित डॉक्टर और अधिकारी गण उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!