7 दिन से गायब बच्चे का सुराग नहीं, नगरवासियों ने घेरा थाना…

सूरजपुर. प्रतापपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के छात्र के गायब हुए 7 दिनों बाद भी कोई सुराग नही मिलने पर आक्रोशित नगरवासियों ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। गौरतलब है कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का छात्र व नगर के होटल व्यवसाई अशोक कश्यप का 10 वर्षीय पुत्र 29 जनवरी को स्कूल से आने के बाद अपने होटल जा रहा हूं बोलकर घर से निकला था इसके बाद से लापता है। पुलिस ने बच्चे की पतासाजी में लगी रही लेकिन अब तक लापता हुए बच्चे का कोई भी सुराग नहीं मिल पा सका है। जिससे नाराज लोगों ने नगर में रैली निकाल कर प्रतापपुर थाने पहुचकर घेराव कर पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। एसडीओपी अरुण नेताम ने आक्रोशित लोगों को समझाइश देते हुए बताया कि पुलिस बच्चे की तलाश में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। बच्चे की जानकारी के साथ उसके लापता होने की सूचना जिले सहित अन्य कई जिलों के सभी थाना-चौकियों में भी दी गई है। बच्चे की तलाश के लिए सभी आधुनिक तकनीकों की भी सहायता ली जा रही है साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को भी थाने में बैठाकर पूछताछ की जा रही है। अतिशीघ्र बच्चे तलाश पूरी होगी के आश्वासन देने पर नाराज लोगो का गुस्सा शांत हुआ और पुलिस को एक ज्ञापन भी सौंपकर चेतावनी दी गई है कि यदि पुलिस सोमवार की शाम छह बजे तक भी बच्चे का सुराग नहीं लगा पाती है तो नगर के मुख्य मार्ग पर सभी नगरवासियों द्वारा चक्का जाम किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
