बेटा ने डंडे व लात मुक्के से मारकर कर दी पिता की हत्या

सरगुजा अंबिकापुर – धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सपड़ा कटोरीपानी निवासी एक युवक ने अपने पिता को डंडे व लात मुक्के से मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में धौरपुर पुलिस ने आरोपी बेटा को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस के अनुसार भदवा कोरवा धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सपड़ा कटोरीपानी का रहने वाला था। भदवा कोरवा वह अपनी बहु रेतलो से आए दिन बुरी नियत से अश£ील बातें करता था। शुक्रवार की दोपहर महिला का पति घर पर नहीं था। इस ससुर बुरी नियत से बहु के साथ अश£ील बातें करने लगा। तभी महिला का पति वहां आ गया। महिला उसके पिता की करतूत पति को बताई। इस बात से नाराज बेटा शिवचंद कोरवा डंडे व लात मुक्के से अपने पिता की बेदम पिटाई कर दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के बहु रेतलो कोरवा ने मामले की रिपोर्ट धौरपुर थाने में दर्ज कराई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।

कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक रामधनी राम, सहायक उप निरीक्षक देवनारायण यादव, प्रधान आरक्षक जगसाय मरकाम, आरक्षक सयनाथ लकड़ा, मुनेश्वर पन्ना शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!