चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन के बच्चों का चिन्हांकन के लिए चलाया गया विशेष अभियान

सूरजपुर – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार कलेक्टर रोहित व्यास एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन द्वारा जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर चिल्ड्रन इन स्ट्रीट सिचुएशन (सीआईएसएस) के बच्चों के चिन्हांकन के लिए विशेष अभियान १२ जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से ३१ जनवरी २०२४ तक जिले के चिन्हांकित हॉटस्पॉट सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रेमनगर, रामानुजनगर, भटगांव, भैयाथान, जरही एवं प्रतापपुर में अभियान चलाया गया। जो सडक पर रहते है और भिक्षावृत्ति का कार्य करते है, जिसके परिवार का सहयोग नहीं रहता है या परिवार के साथ सडक पर रहता है या दिन में सडक जैसे परिस्थिति में रहता है और रात में अपने परिवार में चला जाता है। ऐसे बच्चों को चिन्हांकित कर उन्हें शिक्षा से जोडने का कार्य किया जाये या उन्हें बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करना है और उन्हें पुनर्वासित करना या बाल गृह में रखकर शिक्षा दिलाने का कार्य करना है। इस अभियान में बालकों का चिन्हांकन, उनके सामाजिक पृष्ठभूमि की जानकारी प्राप्त करना, शासन की योजनाओं को उन तक पहुंचाना ताकि ये मुख्य धारा से जुड सके। उनके अनुवर्तन की कार्यवाही करने रहने का सभी विभागों को निदेर्शित किया गया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली छ.ग. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग रायपुर एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण समिति इस कार्य का मानिटरिंग कर रही है। प्राथमिकता के साथ इस अभियान का संचालन जिला बाल संरक्षण समिति मिशन यात्सल्य के अध्यक्ष रोहित व्यास सचिव चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया देखरेख में संचालित किया गया।

अभियान में जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी संस्थागत, गैर-संस्थागत, विधिक सह परीविक्षा अधिकारी, परामर्शदाता, सामाजिक कार्यकर्ता।

आउटरीचवर्कर, चाईल्ड लाईन सेन्टर हेड, टीम मेम्बर, पुलिस विभाग से थाना, चौकी प्रभारी, आरक्षक एवं श्रम विभाग के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा अभियान में सहभागिता रही।

Back to top button
error: Content is protected !!