अंधे कत्ल का खुलासा,चौकी खड़गवां पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।

सूरजपुर द फाँलो न्यूज

सूरजपुर – पाठकपुर निवासी सोनिया यादव ने चौकी खड़गवां में सूचना दिया कि इसका पति बुद्धेश्वर यादव को छेरता त्यौहार में खा पीकर शाम को त्यौहार मनाना है कहकर घर से निकला जो रात तक घर वापस नहीं आया तो सोची कि गांव में किसी रिश्तेदार के घर रूक गया होगा,अगली सुबह घर से कुछ दूरी पर पति का शव तालाब के पानी में डुबा हुआ मिला। सूचना पर चौकी खड़गवां पुलिस मर्ग कायमी कर मौके पर पहुंची। मृतक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने की सूचना पर पुलिस को जांच के दौरान मृतक के द्वारा गांव के श्याम सिंह को किसी बात को लेकर अभद्र बात करने की जानकारी सामने आई जिसके बाद संदेही श्याम सिंह को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि इसकी बहन के बारे में मृतक बार-बार अभद्र शब्दों का प्रयोग करता था जिससे तंग आकर २५ जनवरी के रात्रि में मृतक को उसके घर छोड़ने जाते समय रास्ते में तालाब पास मृतक से लड़ाई-झगड़ा करते हुए तालाब में ले जाकर पानी में डुबाकर हत्या कर दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए उसके कपड़ों को उताकर तालाब के पानी में फेंक देना बताया। मामले में आरोपी श्याम सिंह पिता स्व. राजेश सिंह ग्राम पाठकपुर चौकी खड़गवां को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खड़गवां योगेन्द्र जायसवाल,एएसआई कृष्णा सिंह, प्रधान आरक्षक संजय सिंह यादव,विनय किस्पोट्टा, देवराज, आरक्षक रामाधार सिंह, राकेश सिदार,मनोज, कृष्णकांत पाण्डेय, अनिल व भगत सिंह सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!