लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पत्रकार बंधुओं के साथ आयोजित की गई प्रेसवार्ता

द फाँलो न्यूज

 

सूरजपुर /०५ जनवरी २०२४/पदभार ग्रहण करते ही कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा आज जिला संयुक्त कार्यालय की सभाकक्ष में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर नजर रखते हुए पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेसवार्ता रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर ने अपना परिचय देते हुए निर्वाचन से संबंधित जानकारियां पत्रकार बंधुओ के बीच साझा की। जिसमें उपस्थित जनों को बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि ०१ जनवरी २०२४ के संबंध में पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा की गई है। ०१ जनवरी २०२४ के संबंध में दिनांक ०६ जनवरी, २०२४ को मतदाता सूची का प्रांरमिक प्रकाशन सूरजपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों में किया जायेगा। ०६ जनवरी २०२४ को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किये जाने के उपरांत ०६ जनवरी से २२ जनवरी २०२४ तक दावा आपत्ति सभी मतदान केंद्रों में प्राप्त की जायेगी। दावा आपत्ति प्राप्त करने की अवधि के दौरान दिनांक १३ जनवरी एवं १४ जनवरी २०२४ को मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। ०६ जनवरी से २२ जनवरी २०२४ तक प्राप्त दावा आपत्ति का ०२ फरवरी २०२४ तक निराकरण किया जाना है। आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक ०८ फरवरी २०३४ को किया जायेगा। बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम और प्रपत्रों के निष्पादन आदि के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही मतदाता सूची का प्रदर्शन व शुद्ध बनाने के लिए उठाये जा रहे कदमो से भी उपस्थित जनों को अवगत कराया गया।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!