विकसित भारत संकल्प यात्रा मे कृषक हितैषी योजना मे प्रशिक्षण एवं खडी

फसलो मे ड्रोन के द्वारा नैनो यूरिया छिड़काव प्रदर्शन

सूरजपुर – विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो मे शिविर का सफल आयोजन किया जा रहा है, कृषि क्षेत्र मे नई तकनीकी के माध्यम से खेती के पद्धति मे बदलाव लाने के उद्देश्य से कृषि उत्पादन तकनीकियों को कृषकों को प्रशिक्षण सह प्रदर्शन किया जा रहा है। कृषक श्रीमती सुखमेन आत्मज मोहरन राम ग्राम वीरपुर विकास खण्ड सूरजपुर के खेत मे आलू फसल में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन किया गया, जिससे कृषको में भारी उत्साह एवं आकर्षण रहा है। ड्रोन के माध्यम से कम समय मे अधिक क्षेत्र मे खाद, दवा का छिडकाव समान रूप से होता है। किसानों को ग्रामीण क्षेत्रों मे ड्रोन पद्धति को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे किसान उत्साहित हो रहें।
शासन द्वारा संचालित आधुनिक कृषि क्षेत्र के साथ-साथ अन्य कृषक हितैषी योजनाओं अंतर्गत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, तथा स्वायल हेल्थ कार्ड योजना अंतर्गत कृषकों का मृदा परीक्षण करवाकर भूमि सुधार की जानकारी देते हुए कृषक सहदेव आत्मज सुखलाल राजवाडे, कवलसाय आत्मज परमेश्वर राजवाडे कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण भी किया गया साथ ही पारम्परिक खेती आधुनिक तकनीक यांत्रिकीकरण के साथ-साथ जैविक खेती फसल उत्पादन को बढ़ावा देने कृषकों को प्रशिक्षित किया गया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महेष्वर पैकरा जिला पंचायत सदस्य विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरंपच, जनप्रतिनिधिगण तथा हजारो की संख्या में ग्रामीण जनो के साथ-साथ कृषि एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!