रामनगर ८६ एकड़ सरकारी जमीन मामले ने फिर पकड़ा तूल,राज्यपाल के नाम ज्ञापन

पट्टा निरस्त करने की मांग,२२ से आंदोलन की चेतावनी
सूरजपुर – रामनगर गोचर भूमि का मामला एक बार फिर तूल पकड़ता दिखाई पड़ रहा है। रामनगर के ग्रामीणों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन कलेक्टर को दिया है जिसमे पट्टा निरस्त करने की मांग के साथ २२ जनवरी से आंदोलन की बात कही गई है।ज्ञात हो इस मामले में वर्ष २०१४ इसी भूमि को लेकर जबरदस्त बवाल हुआ था। जिसके बाद कुछ ग्रामीणों को जेल भी जाना पड़ा था। ग्रामीणों का आरोप है कि रामनगर गांव के 86 एकड़ जमीन जो कि गौचर भूमि है जिसका ग्रामीणों के अनुसार सूरजपुर व विश्रामपुर के कतिपय 13 लोगो द्वारा पट्टा बनवा लिया गया है। इस जमीन को कजा मुक्त कराने को लेकर गांव के ग्रामीण पिछले १० सालों से लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ग्रामीण एक बार फिर लामबंद हुए है और मंगलवार को रामनगर के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुँचे थे।राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त भूमि का पट्टा निरस्त कर कजा मुक्त कराने की मांग की है।मांग पूरी न होने पर २२ जनवरी से आंदोलन की बात कही गई है।
प्रशासन ने मामले में जांच करा कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।
Share