वॉलीवाल प्रतियोगिता मे डेडरी की टीम रही विजेता

सूरजपुर। जिला वालीबाल एसोसियेशन द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम बरपारा स्कूल ग्राउन्ड में ग्राम डेडरी व बरपारा के सिनियर बालिका वॉलीबाल खिलाडियों के बीच वॉलीबाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दोनों टीमो के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में ग्राम डेडरी की टीम विजयी रही। इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ सूरजपुर के अध्यक्ष अजय गोयल ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाये दी और कहा कि इस खेल में बालिकाओं के आगे बढ़ने की बहुत संभावनायें है, इसके लिये वॉलीबाल संघ की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोषा दिलाया। जिला सचिव रामश्रृंगार यादव उप पुलिस अधीक्षक, जिला कोषाध्यक्ष राजनाथ गुप्ता के द्वारा खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु बधाई दी गई। वॉलीबाल संघ की ओर से खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु वालीबाल भेंट किया गया। जैन स्पोर्टस विश्रामपुर के द्वारा वॉलीबाल खिलाड़ियों हेतु खेल कीट प्रदान किया गया था, जिसे संघ पदाधिकारियों की उपस्थिति में वितरण किया गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.एन. दास गुप्ता, रैफरी दिनेश साहू, संघ पदाधिकारी डी राम,मोती राम,ओमप्रकाश यादव, धर्मपाल रजक,बुधराम राजवाड़े,राम यादव सहित क्षेत्र के लोगों के द्वारा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!