पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सूरजपुर – पंडरीडांड झिंगादोहर निवासी शिवप्रसाद पण्डो ने चौकी खड़गवां में रिपोर्ट दर्ज कराया कि बुधवार को देवानंद पण्डो अपनी पत्नी सोनमेत से खाने-पीने के लिए पैसा मांग रहा था जो नहीं देने पर नाराज होकर डण्डा से अपने पत्नी के सिर में मारकर हत्या कर दिया,जिसकी सूचना पर धारा ३०२ के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है,जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए,एसपी ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे,जिसपर खंडगवां पुलिस ने हत्या के आरोप में संलिप्त आरोपी ३० वर्षीय देवानंद को ग्राम पंडरीडांड झिंगादोहर को पकड़ने में सफलता पाई,,वही आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर पत्नी को डंडा से मारकर हत्या करना स्वीकार कर लिया,

जिसपर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा को जप्त कर, न्यायालय में पेश कर दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!