जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की फर्जी वेबसाइट व पोर्टल से रहे सावधान

सूरजपुर – जन्म-मृत्यु पंजीकरण का कार्य केन्द्रीय पोर्टल https://crsorgi.gov.in में २५ राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है, जिसका संचालन एवं रख-रखाव गृह मंत्रालय, भारत सरकार के रजिस्ट्रॉर जनरल के कार्यालय द्वारा किया जाता है। वर्तमान में यह पाया गया है कि इस यू.आर.एल के समान दिखने वाले कुछ फर्जी पोर्टल वेबसाईट द्वारा समान्तर रूप से जन्म एवं मृत्यु पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। उचित जानकारी के अभाव में आम जनता द्वारा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने में इन फर्जी वेबसाइट का प्रयोग किया जा रहा है। ये वेबसाइट फिशिंग में भी सक्रिय है जहां वे पासवर्ड, लॉगइन एवं संवेदनशील जानकारियों को चुराते है तथा इनका प्रयोग गलत उददृश्यों के लिये करते हैं। ऐसा कोई प्रकरण जिसमें फर्जी वेबसाईट के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण जारी हो रहा हो, संज्ञान में आता है तो संबंधित रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) उक्त वेब पोर्टल/साईट के प्रति आईटी एक्ट २००० के अनुसार कार्यवाही करते हुए जिला रजिस्ट्रार (जन्म -मृत्यु) कार्यालय को अवगत कराना है।

Back to top button
error: Content is protected !!