२७ दिसंबर को १० स्थानों में पहुंचेगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ

सूरजपुर – विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत सूरजपुर, रामानुजनगर, भैयाथान, प्रेमनगर, ओड़गी, प्रतापपुर ब्लॉक में १०:०० बजे और ०२:०० बजे की दो पाली में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर कार्यक्रम का आयोजन होना है। जिसके अंतर्गत २७ दिसंबर को समय १०:०० बजे से शिवनंदनपुर, परशुरामपुर, खोपा, कोतल, सिलौटा, तथा समय ०२:०० बजे से केशवनगर, पंपानगर, अनरोखा, वृंदावन, सोनपुर, में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर निर्धारित किया गया है।

जिला प्रशासन की विशेष अपील है कि इस निर्धारित कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्रवासी सम्मलित होकर शासन की योजनाओं से जुड़े।

Back to top button
error: Content is protected !!