कैबिनेट मंत्रि ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण अधिकारियों को लगाई फटकार

सूरजपुर – विष्णु देव साय मंत्रिमंडल में शामिल लक्ष्मी राजवाड़े पूरी तरह से एक्टिव मोड पर हैं, वे आज जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण पर पहुंची,जहां उन्होंने गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखकर सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों को भी जमकर क्लास लगाई, उनके अनुसार जिला अस्पताल की स्थिति बहुत दयनीय है,जहां पर मरीज एडमिट है वहां पर गंदगी का अंबार है, शौचालय गंदे हैं और छत से पानी टपक रहा है,जिसको देखकर वह जिला चिकित्सालय प्रबंधन के ऊपर भड़क गई और जमकर खड़ी खोटी सुनाइं।
इसके बाद जिला चिकित्सालय प्रबंधन के द्वारा भी जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया।