पुलिस को देखते ही कार छोडक¸र भागा आरोपी, कार से मिली भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब

सूरजपुर – प्रतापपुर,ग्राम डोमहत में सोमवार की रात वाड्रफनगर से अंबिकापुर कि ओर जा रही एक कार से चंदौरा पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त है।इसी क्रम में १८ दिसंबर कि रात को चंदौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भरकर वाड्रफनगर से अंबिकापुर की ओर ले जाई जा रही है। सूचना पर चंदौरा पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में ग्राम डोमहत में घेराबंदी कर कार का इंतजार करने लगी। इसी दौरान जैसे ही कार डोमहत में पहुंची कार का चालक पुलिस टीम को देखकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए कार छोडक¸र भाग निकला। स्वीफ्ट डिजायर कार की जांच करने पर पुलिस को उसमें रखी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस मामले में पुलिस ने धारा ३४(२) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है तथा कार छोडक¸र फरार हुए आरोपित चालक कि पतासाजी की जा रही है।
पुलिस को जत कार क्रमांक जेएच १ ईजे ८७५० से १ लाख से ऊपर कीमत की १५ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। जिसमें मेगडावल नंबर वन४ पेटी, व गोवा विस्की ११ पेटी शामिल है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की, एएसआई राम सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद लकड़ा, आरक्षक मिथलेश गुप्ता, शेखर मानिकपुरी, चंद्रकांत बिजनेर, प्रवीण मिश्रा, रविन्द्र जायसवाल, सूरज पाटिल व अनिरूद्ध पैकरा सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!