दो दिवस में ०१ लाख १५ हजार २०३ लोगों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में दर्ज कराई अपनी उपस्थिति

सूरजपुर – विकसित भारत संकल्प यात्रा तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार १८ दिसंबर तक की स्थिति में १ लाख १५ हजार २०३ लोगों के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में अपनी दर्ज करायी गई। जिसमें ६२ हजार २९८ महिलायें और ५२ हजार ३७२ पुरूष शामिल हुये। आने वाले समय में ०२ पाली में प्रति दिवस १० शिविर का आयोजन लगातार होना है। इन शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजना से जुड़ने के लिए लोग पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा और व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार व मुनादि का कार्य कराया जा रहा है।