किसानों से किये वायदे सरकार जल्द करेगी पूरा-लक्ष्मी

सूरजपुर। जिले के भटगांव विधानसभा की नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े का क्षेत्र में अभिनंदन का सिलसिला जारी है।नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी गांव गांव में कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए उनका आभार व्यक्त कर रहीं है तो उत्साहित कार्यकर्ता गर्मजोशी से उनका स्वागत कर रहे है। नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह के बाद रायपुर से वापस लौटने के बाद क्षेत्र में पहुंचने पर विधायक लक्ष्मी का कार्यकर्ताओं ने जगह जगह गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक सिलफिली स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया और समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि समिति में धान बेचने आये किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाय।उन्होंने समिति में आये किसानों से चर्चा कर उनका हालचाल जाना ओर किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उन्हें तत्काल सूचित करने को कहा। इस दौरान द फाँलो न्यूज से चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण हेतु वे दृण संकल्पित है। प्रदेश सरकार भी किसानों से किए गये सभी वायदे जल्द पूरा करेगी।