फसल बीमा वैन को हरी झंडी दिखाकर कलेक्टर ने किया रवाना

सूरजपुर /११ दिसंबर २०२३/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी वर्ष २०२३-२४ अंतर्गत दिनांक ११ दिसंबर को जिला कलेक्टर सूरजपुर संजय अग्रवाल द्वारा फसल बीमा सप्ताह आयोजित करने के लिये फसल बीमा वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी फसलों मे कृषकों के फसलों में बीमित राशि के १.५ प्रतिशत् प्रीमियम राशि प्रति हे0 के आधार पर फसल बीमा किया जाता है। सूरजपुर जिले के लिये अधिसूचित फसलों में गेहूँ सिंचित जिसका बीमित राशि रूपये ३३००० के लिये राशि रूपये ४९५ प्रीमियम राशि देय होगा। उसी प्रकार गेहूँ असिचिंत के लिए बीमित राशि रूपये २३००० एवं प्रीमियम राशि रूपये ३४५, चना बीमित राशि रूपये ३१००० एवं प्रीमियम राशि रूपये ४६५ राई सरसों बीमित राशि रूपये २६००० एवं प्रीमियम राशि रूपये ३९० एवं अलसी बीमित राशि रूपये १६००० एवं प्रीमियम राशि रूपये २४० निर्धारित है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि ३१ दिसंबर २०२३ निर्धारित है। उक्त अवसर पर कृषि विभाग के उप संचालक कृषि प्रदीप कुमार एक्का, सहायक संचालक कृषि डी. एस. पैकरा, सहायक संचालक कृषि संदीप सिन्हा सहायक संचालक उद्यान जयपाल सिंह मरावी, जिला प्रतिनिधि फसल बीमा कंपनी नवीन शर्मा एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!