रहस्यमयढंग से तालाब में मर रही हजारों मछलियां,प्रशासन मौन

सूरजपुर, रहस्यमय ढंग से जिला मुख्यालय के बाजारपारा स्थित तालाब से हजारों मछलियां मरने की खबर आ रही है मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के बाजार में स्थित तालाब में सुबह से ही रहस्यमय ढंग से हजारों की संख्या में मछलियां मर रही है फिलहाल अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर मछलियों की मौत हो क्यों रही है वहीं जिला प्रशासन की बात करें तो स्थानीय लोगों की सूचना के बाद भी प्रशासन की टीम वहां नहीं पहुंच पाई है कहीं ना कहीं यह जिला प्रशासन के उदासीनता को दर्शाता है,आपको बता दे जिला मुख्यालय में कई तालाब ऐसे हैं जो आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे है तालाबों में गंदगी का अंबार है तो वही नगर पालिका मौन नजर आ रहा है।
जिसका खामियाजा आज मछलियां भुगत रही फिलहाल अबतक रहस्यमई मौत के कारण का पता अब तक नहीं चल पाया है