बड़ी खबर – गन्ने से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा किसान घायल

सूरजपुर गाने से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा जिससे कई किसान घायल बताए जा रहा है जानकारी के अनुसार जिले के सुदामा नगर गांव में यह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ट्रक में बैठे १० किसान घायल बताए जा रहे हैं वही दो किस की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया है हम आपको बता देंगे किसान अपने गाने को शुगर फैक्ट्री करता लेकर जा रहे थे तभी यह बड़ा हादसा हुआ राहत की बात यह है कि अभी तक किसी किसान की मौत नहीं हुई है फिलहाल घायल किसानों का इलाज जिला अस्पताल में जारी