तेंदुआ के दहशत से थर्राया ओडगी वन परिक्षेत्र १२वर्षीय बच्चे को किया लहूलुहान…..

सूरजपुर के सरहदी इलाके में फिर से एक बार तेंदुए की धमक देखने को मिली है,, जिले के ओडगी ब्लॉक के बेड़मी गांव में तेंदुए ने १२ वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया, जिसमें बच्चों के गले और शरीर में गंभीर चोटे आई हैं,फिलहाल बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है, लेकिन इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है,दरअसल १२ वर्षीय सौरभ गुर्जर अपने घर के कुछ दूरी पर खेल रहा था, तभी अचानक झाड़ी से एक तेंदुआ आया और उसे पर हमला कर दिया, बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने तेंदुए को भगाया और बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां इलाज के बाद बच्चे की स्थिति खतरे के बाहर बताई जा रही है, वहीं वन विभाग इस घटना के बाद सतर्क हो गया है और स्थानीय लोगों को समझाएं दे रहा है!

 

Back to top button
error: Content is protected !!