उमेश्वरपुर में हुआ केसरवानी ग्रामीण समाज कल्याण संघ का सम्मेलन

सामाजिक उत्थान एवं आर्थिक कल्याण को लेकर की गई चर्चा
समाज को विकसित किया जाए इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई। साथ ही
सूरजपुर। जिले के प्रेमनगर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम उमेश्वरपुर में केसरवानी ग्रामीण समाज कल्याण संघ का महासम्मेलन आयोजित हुआ। उक्त सम्मेलन में सामाजिक उत्थान एवं आर्थिक कल्याण सहित शिक्षा आदि विषयों पर विशेष चर्चा की गई ।उमे श्वरपुर में समाज के वरिष्ठ सदस्य सुरेश मार गुप्ता के निवास पर महासम्मेलन का आयोजन किया गया।इस दौरान समाज के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों का परंपरागत करमा व बयार नृत्य से आत्मीय जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम पदाधिकारियों ने ऋषि कश्यप के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन की शुरुआत की गई। आयोजित कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा सामाजिक उत्थान और समाज के आर्थिक विकास सहित शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार कल्याण संघ के विस्तार एवम् समाज के अन्य सदस्यों को समाज के मुख्यधारा से जोड़ने के लिए समाज प्रमुखों द्वारा विचार विमर्श करते हुए सामाजिक गतिविधियों पर प्रतिभागियों को पुरुस्कृत कर उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम में समाज के समस्त जोर दिया गया। समाज के पदाधिकारियों द्वारा परंपरागत नृत्य में शामिल सभी पदाधिकारी व सदस्य सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन शामिल रहे।