हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान,वन विभाग सुस्त

नितेश…📁🖋️
सूरजपुर में हाथियों की मौजूदगी वन अमला और ग्रामीणों के लिए चुनौती बना हुआ है,जहां जिले के मोहरसोप और बंशीपुर इलाके में हाथियों का दो दल विचरण कर रहा है,जिनमे २० से ज्यादा हाथी शामिल है, ऐसे में इन क्षेत्रों के दर्जनों गांव में हाथी शाम ढलते ही दस्तक दे रहे हैं,और गन्ने के फसल को नुकसान पंहुचा रहे हैं,ऐसे में तकनीकि संसाधनों के और विभाग की लापरवाही के अभाव के साथ वन अमला हाथियों और ग्रामीणों के बीच दूरी बनाने में प्रयासरत हैं,वही अबतक हाथियों के आतंक से ग्रामीण सहमे हुई है साथ ही वन अमला के पास ग्रामीणों को हाथियों से निजात दिलाने कोई खासा प्लान देखने को नजर नहीं आ रहा है