महिला का मिला शव,चेहरे और शरीर पर चोट के निशान, प्रेमी हिरासत में

सूरजपुर – विश्रामपुर संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला अपने पति को छोड़कर दूसरे शख्स के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने उसके प्रेमी को हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, चोपड़ा पारा के नगर पंचायत के अनुपयोगी सामुदायिक भवन में बसंती उर्फ फुलेश्वरी बाई (३३ वर्ष) पिछले करीब ८ महीने से रह रही थी। जिसका शुक्रवार दोपहर को शव मिला है। सूचना मिलने पर विश्रामपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज पुलिस ने शव का पंचनामा किया, तो महिला के दाएं आंख के नीचे और गले में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव का शनिवार को पोस्टमॉर्टम करवाया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पति को छोड़कर आई थी महिला पुलिस की जांच में पता चला कि फुलेश्वरी शादीशुदा थी और बसदेई की रहने वाली थी। वह अपने पति को छोड़कर अभी सुनील बड़ा के साथ रह रही थी । फिलहाल पुलिस ने सुनील बड़ा को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। सुनील ने फुलेश्वरी की मौत गिरने से होना बताया है।