द्वितीय प्रशिक्षण में डाक मतपत्र से मतदान न कर पाने वाले मतदान कर्मियों को १५ नवंबर को एक और अवसर

सूरजपुर – मुख्य निर्वाचन आयोग छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के आदेश अनुसार सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि विधानसभा निर्वाचन-२०२३ में नियुक्त ऐसे मतदान कर्मी जो उनके द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक ०८,०९ एवं १० नवंबर को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान नहीं कर पाए हैं। उनके लिए दिनांक १५ नवंबर को जिला स्तर पर मतदान कराये जाने के लिये विधानसभा क्षेत्र ०४ प्रेमनगर, ०५ भटगांव एवं ०६ प्रतापपुर के मतदान के लिए क्रमशः सुविधा केन्द्र – संयुक्त जिला कार्यालय भवन कक्ष क्रमांक ई-६/६८, कक्ष क्रमांक डी.-१/३७ एवं कक्ष क्रमांक ए-२/२ में कार्यालयीन समय प्रातः १०:०० बजे से सायं ०५:३० बजे तक पहचान हेतु दस्तावेज जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, फोटो युक्त बैंक पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर मतदान किये जाने हेतु नियत किया गया है।