जयनगर -बिश्रामपुर पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न

प्रशिक्षु एसडीएम प्रियंका गुप्ता ने लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में होली मनाने की अपील की

 

गोपाल सिंह विद्रोही

सूरजपुर,विश्रामपुर-होली का पवित्र त्यौहार शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ मनाने हेतु विश्रामपुर -जयनगर पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक प्रशिक्षित अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

विश्रामपुर पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक मे उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए एसडीएम प्रियंका गुप्ता ने होली के पवित्र त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी त्यौहार भाईचारा एवं खुशियों का संदेश देता है जिसमे में होली भी एक प्रमुख त्यौहार है। प्रियंका गुप्ता ने कहा कि होली में हुड़दंग नहीं होना चाहिए ।शराब पीकर उद्दंडता नहीं करनी चाहिए इस बात का हर व्यक्ति को ध्यान रखना चाहिए। समाज में वैमनस्यता न फैले इसके लिए आपका प्रबुद्ध नागरिकों की जिम्मेदारी है। इस

अवसर पर भटगांव विधान सभा के विधायक रामलाल सोनी ने एसडीएम से अनुरोध किया कि विश्रामपुर के चौक चौराहों पर पेट्रोलिंग पार्टी लगाया जाए साथ ही फुटपाथ पर कतिपय व्यापारियों से कब्जा हटाया जाए ताकि आवागमन सुलभ बन सके। होली से पूर्व इस बात का अलाउंस किया जाए कि कोई भी शराब पीकर उद्दंडता करते हुए पाया गया तो उन्हें थाना का लॉकअप में ही होली मनाना पड़ेगा ।थाना प्रभारी केडी बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण होली मनाए जाने के लिए बाइकर्स पर विशेष ध्यान पुलिस की रहेगी। शराब पीकर उधम मचाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा, जिसमें आप सबका सहयोग लिया जाएगा, ऐसे उदंड व्यक्तियों की तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि समय पर पुलिस मौके पर पहुंच कर उचित कार्रवाई कर सकें। विश्रामपुर पुलिस थाना में संपन्न शांति समिति की बैठक में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश यादव , अशोक गुप्ता ,शिवनंदनपुर सरपंच सरपंच विमला देवी सहित नगर पंचायत बिश्रामपुर की पार्षद दीप्ति स्वाइ, विमला शर्मा, रंजीत चौबे ,धर्मेंद्र सिंह, संजीत यादव ,अमरीश प्रसाद, ग्राम पंचायत सतपता उपसरपंच दुर्गा यादव, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल सिंह विद्रोही,राजू राजवाड़े ,विकास सिंह, जिमी अंसारी आदि उपस्थित थे

पुलिस थाना जयनगरमे भी शांति समिति की बैठक संपन्न

जयनगर पुलिस थाना में प्रशिक्षु एसडीएम प्रियंका गुप्ता की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। एसडीएम प्रियंका गुप्ता ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने की लोगों से अपील की। थाना प्रभारी सुभाष कुजुर ने लोगों से भाईचारा के साथ होली का त्यौहार मनाने का आग्रह किया। उपद्रवियों पर ध्यान रखें और तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की। इस अवसर पर राजेश कुशवाहा, जितेश राय, वेद प्रकाश मिश्रा ,शमीम पलिहा, जाहिद खान ,बबलु हलधर, भगत सिंह, शिवकुमार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!