शुद्ध देशी घी की मिठाईयों के लिए बंसल स्वीट्स की जिले मे अलग पहचान है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि उनके यहां शुद्ध
सूरजपुर। जिला सहित प्रदेश में शुद्ध देसी घी की देसी घी से बनी मिठाइयां, स्पेशल ड्राईफ्रूट्स एवं मिठाइयों के लिए मशहूर जिले की एक मात्र नमकीन की भरपूर रेंज उपलब्ध है। महसूर प्रतिष्ठान बंसल स्वीट्स विगत २५ वर्षो से मोतीचूर लड्डू, काजू कतली, मूंगदाल बर्फी को लेकर अपनी एक चंद्रकला गोंदलड्डु, बेसनलडडू मिल्क केक, कलाकंद, बालूशाही सोनपापड़ी, डोडा बर्फी, स्पेशल पिन्नी, काजू के विभिन्न मिठाईयां तथा स्वयं की डेयरी से उपलब्ध दुग्ध से बनी शुद्ध अग्रवाल बताते है कि धनतेरस दीपावली पर्व के खोवे व छेना से बनी मिठाइयां ग्राहकों के लिए लिए उनके इस प्रतिष्ठान में ग्राहकों की पसंद व उपलब्ध है। साथ ही स्वीट्स गिफ्ट पैक, तरह अपनी पहचान के अनुरूप शुद्ध देशी घी की तरह की नमकीन के भरपूर रेंज स्पेशल मिठाईयां बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है। साथ ड्रायफ्रूट्स गिफ्त पैक की विशाल रेंज फैंसी ही आकर्षक गिफ्ट पैक मिठाइयों की भी व्यवस्था बॉक्स के साथ ग्राहकों की पसंद के अनुरूप प्रतिष्ठान में हर बार की तरह इस बार भी की गई उपलब्ध है।