दुःखद समाचार,ज़ियाजुल हक़ (राजू ) अब हम सबके बीच नहीं रहे

सूरजपुर
—————————————————-
सूरजपुर – हम सबके चहेते एवं मिलनसार ब्यक्तित्व के धनी नगर पालिका वार्ड पार्षद व नेता प्रतिपक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सरगुजा जिला सह-प्रभारी सूरजपुर महगवां के रहने वाले ज़ियाजुल हक़ (राजू पार्षद)अब हम सबके बीच नही रहे, आज १० नवम्बर के भोर में उनका इन्तेकाल हो गया,,,उनकी कमी हम सबको एवं भाजपा संगठन को हमेशा महसूस होता रहेगा।
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजेऊन