शराब पीने को लेकर हुई विवाद में दोस्त की हत्या,आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

सूरजपुर। आरोपी राजेश कुमार राजवाडे ३५ अजबनगर बाजार के पास थाना जयनगर आवेदक अशोक ५८ वर्ष नमनाकला अम्बिकापुर वार्ड क्र० १३ ने लिखित रिपोर्ट किया कि ३ नवम्बर २ बजे से ४ नवम्बर के प्रातः ६ बजे के मध्य मेरे ग्राम अजबनगर मेन रोड पर छड सिमेंट की दुकान में रहकर राज मिस्त्री का काम करने वाला जयकुमार पिता रामदेव ध्रुवे जाति गोड़ उम्र ४५ वर्ष सा० गोबिन्दपुर बौदराखाड़ी चौकी रेवटी थाना चन्दौरा जिला सूरजपुर (छ०ग०) का ग्राम अजबनगर दर्रीपारा सड़क किनारे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सीमेंट का पत्थर से सिर में मारकर हत्या कर दिया है, कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक २८० : २०२३ धारा ३०२ कायम कर, प्रकरण का बारिकी से विवेचना कर तत्काल अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया,जिनके मार्ग दर्शन में थाना जयनगर के टीम, फारेंसिक टीम व डाग स्क्वाड टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से सभी पहलुओं पर हत्या से सम्बंधीत साक्ष्य एवं अज्ञात आरोपी के पता साजी कर साक्ष्य एकत्र किया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक गोविंदपुर थाना चन्दौरा का रहने वाला था अजबनगर में अभी कुछ दिन पूर्व ही अपने परिचित अशोक कुमार के पास आया था जिसके द्वारा उसे प्रकाश मण्डल अजबनगर के पास राजमिस्त्री का काम करने हेतु लगाया था जो अजबनगर कोईलीजोर में नाली निर्माण कार्य कर रहा था कि मृतक पूर्व मे भी६-७ वर्ष पूर्व अजबनगर मे मजदूरी का काम कर चूका था जिससे स्थानिय लोगों ने जान पहचान था मृतक शराब पिने का आदी था जो दिनांक ०३/ ११/ २०२३ को शाम करीब ०६ .०० बजे मृतक और आरोपी दोनो कोईलीजो अजबनगर में एक महिला के यहां शराब पीने गए थे जहां दोनों बैठकर शराब पी रहे थे उसी दौरान मृतक द्वारा आरोपी से और शराब पिलाने के लिए बोला जिन पर आरोपी मना कर दिया इसी बात को लेकर मृतक द्वारा आरोपी को मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा। जिस पर आरोपी मना किया और आरोपी राजेश कुमार राजवाडे अपने घर तरफ जाने लगा तो मृतक जयकुमार भी इसके पिछे पिछे आने लगा और फिर दर्रीडांड अबजनगर के पास जयकुमार,आरोपी मृतक जयकुमार को धक्का दे दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया और आरोपी द्वारा वहीं पास में पड़े पत्थर को उठा कर उसके सिर में जोर से मार दिया जिससे मृतक की मृत्यु हो गई।

सम्पूर्ण विवेचना एवं चक्षुदर्शी गवाहों व संकलित साक्ष्यों पर आरोपी राजेश कुमार राजवाडे पिता हरिराम राजवाडे उम्र २५ वर्ष सा० अजबनगर बाजार के पास थाना जयनगर जिला सूरजपुर (छ०ग०) के विरूद्ध धारा ३०२, २०१ भा० दं० सं० का अपराध घटित करना पाए जाने से आज दिनांक ०५ / ०१ /२०२३ को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

इस कार्यवाही थाना प्रभारी जयनगर सरफराज फिरदौसी, स०उ०नि० प्रवीण राठौर, वरुण तिवारी, प्र०आर०अशोक साहू, महेन्द्र सिंह, आरक्षक सोनु सिंह, श्याम सिंह, रवि राजवाडे, राजीव कुमार गवेल आदि सक्रिय रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!