मतदाता रैली निकालकर किया लोगों को जागरूक

सूरजपुर – विधानसभा निर्वाचन २०२३ को ध्यान में रखते हुए मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उपनिर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड रामानुजनगर में महारैली का आयोजन किया गया। इस रैली में महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं, कन्या हायर सेकेंडरी के छात्राएं एवं बालक हायर सेकेण्डरी के छात्र तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विहान कैडर, सभी ग्राम पंचायत के सचिव रोजगार सहायक ने एक साथ रैली निकालकर रामानुजनगर के बस स्टैंड में पहुंचकर महारैली में तब्दील कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नारा लगाते हुए मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया इसी प्रकार विकास खंड के सभी ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है, जिससे कोई भी मतदाता अपना मत देने से वंचित ना रहे यह कार्यक्रम जनपद पंचायत रामानुजनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजय राय एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडित भारद्वाज के उपस्थिति में हुआ।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य, कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, बालक हायर सेकेण्डरी के प्रभारी प्राचार्य एवं उनके स्टाफ, जनपद पंचायत रामानुजनगर के नोडल अधिकारी एस तिग्गा, माधुरी भंडारी, रविनाथ तिवारी, अनुज सिंह, अनुभा चौबे, संगीता भगत का सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!