आमजन न्यू सर्किट हाउस में सामान्य प्रेक्षक से कर सकते हैं मुलाकात

सूरजपुर ३१ अक्टूबर २०२३/ विधानसभा निर्वाचन २०२३ अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राकेश शंकर (आईएएस) सामान्य प्रेक्षक जिले में उपस्थित हैं। जिनका मोबाइल नंबर ७५८७०१६६७४ है। आम नागरिक प्रातः १०:३० से ११:३० बजे तक व्यक्तिगत तौर पर न्यू सर्किट हाउस के रूम नंबर ०५ में उनसे मिलकर निर्वाचन से संबंधित अपनी बात, उनके समक्ष रख सकते हैं।