करंट लगाकर ३ चीतल का शिकार करने वाले ९ आरोपी गिरफ्तार,वन विभाग के सर्चिंग टीम की कार्रवाई

सूरजपुर- प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के सोनगरा इलाके में हिरण के शिकार करने के आरोप में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है,आरोपियों के पास से तीन हिरण का मांस और शिकार में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद किया गया है, फिलहाल सभी आरोपियों पर वन प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यालय में पेश कर दिया गया है,दरअसल वन विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हिरण का शिकार कर एक घर में उसे पका रहे हैं,जानकारी के बाद वन विभाग ने मौके पर छापा मारा तो वहां से कुछ अधपका मांस और कुछ कच्चा मांस बरामद किया गया, साथ ही हिरण के तीन सिर भी बरामद किए गए, इसके बाद वन विभाग के द्वारा आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि एक आरोपी फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी भी कर ली गई है,कुल ९ आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय टंडन,विष्णु गिरी,आशीष कुमार साहू,मिलन सिंह चौहान,अशोक गुप्ता, अनिल,उपवन मंडल अधिकारी आशुतोष भगत ने मुख्य भूमिका निभाई।

Back to top button
error: Content is protected !!