आदिवासी विकास विभाग में हुआ 70.84 लाख का हुआ घोटाला

भाजपा सरकार में बढ़ रहा भ्रष्टाचार-भगवती राजवाड़े

सूरजपुर। भाजपा सरकार में लगातार बढ़ते भ्रष्टाचार का एक अंश सूरजपुर में भी देखने को मिला आदिवासी विकास विभाग सूरजपुर में बिना किसी सूचना के गोपनीय तरीके से 21/04/2025 को निविदा क्रमांक 303/2025-26/114 निकाला गया था इस मामले को संज्ञान में लेकर आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने कलेक्टर से मुलाक़ात कर निविदा की जाँच कराकर निरस्त करके पुनः नियमानुसार निविदा आमंत्रित करने की माँग की चूकि निविदा किसी भी समाचार पत्र में प्रकाशित नहीं किया गया था न ही कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा था और जिले के आनलाइन वेबसाइट www.surajpur.gov.in पर अपलोड भी नहीं किया गया था इससे यह साफ़ स्पष्ट होता है कि यह निविदा केवल चहेते ठेकेदारों को देने के लिए निकाला गया था इस पर कार्यवाही की माँग की गई है जिस पर कलेक्टर ने जाँच समिति बनाकर जाँच करने के लिए आदेशित किया है इस दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आकाश साहू उपस्थित थे.

Back to top button
error: Content is protected !!