चंद्रमणी पैकरा द्वारा 60 वर्षीय वृद्ध को प्रदान किया गया श्रवण यंत्र

सूरजपुर। ग्राम कन्दरई निवासी 60 वर्षीय रति राम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चंद्रमणी देवपाल पैकरा द्वारा श्रवण यंत्र (हियरिंग एड) प्रदान किया गया। यह सहयोग सामाजिक सरोकार और दिव्यांगजन कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।