6 दिवसीय आत्मरक्षा वं सांस्कृतिक गतिविधि कार्यशाला का समापन

शशि जायसवाल
सूरजपुर। ओडगी (जिला सूरजपुर)। महिला वं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में नई पहचान फाउंडेशन द्वारा आयोजित ECCe अंतर्गत 6 दिवसीय विकासखंड स्तरीय आत्मरक्षा वं सांस्कृतिक गतिविधि प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य समापन समारोह ओडगी में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती वंदना के साथ हुआ। तत्पश्चात मुख्य अभ्यागत बाबूलाल सिंह मरापो (जिला पंचायत सदस्य, ओडगी) तथा विशिष्ट अतिथि विनोद डुंग डुंग (संचालक, ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सूरजपुर) का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
समापन अवसर पर बच्चों ने आकर्षक चित्रकला प्रदर्शनी, नाट्य प्रस्तुति, नृत्य एवं आत्मरक्षा का लाइव प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ पढ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री भी भेंट की गई।
मुख्य अभ्यागत मरापो ने अपने संबोधन में कहा कि –ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार का प्रशिक्षण बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। नई पहचान फाउंडेशन द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय है।
इस अवसर पर फाउंडेशन के निदेशक पवन कुमार पाण्डेय लोकप्रिय गायक, संगीतकार एवं संस्थापक नई पहचान फाउंडेशन ने सभी प्रशिक्षकों वं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र के बच्चों को कला, संस्कृति और आत्मरक्षा से जोड़ना हमारा निरंतर प्रयास रहेगा।
कार्यक्रम का संयोजन सुजान गुर्जर नई पहचान फाउंडेशन ने किया। प्रशिक्षक मंडल में बजरंगबली शर्मा योग, सुश्री जयमाला सिंह पैकरा चित्रकला वं नृत्य, सुश्री विवेका सिंह सेल्फ डिफेंस वं नाट्य शामिल रहीं। सभी प्रशिक्षकों के कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की गई।
गौरतलब है कि इस कार्यशाला से आदिवासी छात्रावास,आदर्श कन्या शाला,शासकीय मध्य विद्यालय, पीएम स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर,एकलव्य विद्यालय, DAV, मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल तथा शहीद क्षेत्र के विभिन्न शासकीय विद्यालयों से 100 से अधिक बच्चे लाभान्वित हुए।
क्षेत्र में पहली बार आयोजित इस तरह के शिविर ने बच्चों और अभिभावकों के बीच नई ऊर्जा का संचार किया है। पवन कुमार पाण्डेय को क्षेत्र का कला दूत मानते हुए ग्रामीणों ने उनके प्रयासों की प्रशंसा की।