सूरजपुर जिले के ५५ दिव्यांग और अस्सी प्लस वृद्धजन मतदाता ११ नवंबर को घर बैठे करेंगे मतदान

मतदाताओं के घर तक पहुंचने के लिए १५ रूट के लिए १५ मतदान दल गठित
स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान दल को दिया जा चुका है प्रशिक्षण
सूरजपुर/०८ अक्टूबर २०२३/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देशों के अनुसार विधानसभा आम निर्वाचन २०२३ में दिव्यांगजन (निर्दिष्ट अशक्तता ४० प्रतिशत से कम नहीं) और अस्सी वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं को इस बार घर बैठे मतदान कराने की सुविधा प्रदान की गई है। जिले के तीनों विधानसभा प्रेमनगर (०४), भटगांव(०५) और प्रतापपुर(०६ क्षेत्र के ४० प्रतिशत से अधिक दिव्यांग (दिव्यांग प्रमाण पत्र अनिवार्य) और अस्सी प्लस बुजुर्ग कुल ५५ मतदाताओं ने घर बैठे मतदान कराने के लिए मतदान दल तैयार हैं। मतदान का समय सुबह ९ बजे शाम ५ बजे निर्धारित है। मतदान दलों के लिए रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। तीनों विधानसभा क्षेत्र में निवासरत मतदाताओं के घर तक पहुंचने के लिए १५ रूट के लिए १५ मतदान दल बनाए गए है।
प्रेमनगर (०४), भटगांव (०५) और प्रतापपुर (०६) के दिव्यांग और ८० प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के लिए मतदान का दिवस का प्रथम दौरा आगामी ११ नवंबर २०२३ को निर्धारित किया गया है। प्रथम दौरे के समय निर्वाचक प्रपत्र में दिये गये पते पर मतदाता मौजूद नहीं होने की स्थिति में मतदान के लिए दूसरा दौरा मतदान दिनांक १३ नवंबर २०२३ निर्धारित किया गया है।