बस फ्लाईओवर से गिरी, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

ओडिशा। ओडिशा के कटक से दीघा जा रही एक बस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक बस में करीब 50 यात्री सवार थे. जाजपुर के पास बस NH-16 पर एक फ्लाईओवर से फिसल गई. बताया जा रहा है कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 38 गंभीर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आननफानन में मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू में मदद की. घायलों को तुरंत चिकित्सा के लिए धर्मशाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में शिफ्ट किया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस तैनात मौके पर भेजी गईं. धर्मशाला पुलिसकर्मी भी रेस्क्यू में जुटे हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हम पास में स्थित बस स्टैंड पर थे. हमने देखा कि बस चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और बस को बेतरतीब ढंग से चला रहा था. ऐसी आशंका है कि ड्राइवर ने गाड़ी चलाते समय शराब पी रखी थी. हम नहीं जानते कि कितने लोग मारे गए. वहीं, सीडीएमओ जाजपुर ने आजतक से कहा कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 38 गंभीर घायलों को कटक एससीबी मेडिकल भेजा गया है, जिन लोगों को हल्की चोटें लगी हैं, उन्हें स्थानीय जाजपुर सीएचसी भेजा गया. ड्राइवर की हालत भी गंभीर है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!