कलेक्टर जनदर्शन में आए 43 आवेदन

सूरजपुर – कलेक्टर रोहित व्यास ने आज कलेक्टर कक्ष में जनदर्शन के माध्यम से प्राप्त हुए आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके साथ ही ई जनदर्शन में भैयाथान व प्रतापपुर से एक-एक आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें की भैयाथान का आवेदन धान बोनस वितरण से संबंधित था। इस पर कलेक्टर ने एसएडीओ को आवेदक के अकाउंट वेरिफिकेशन व एक सप्ताह के भीतर ही मामले के निराकरण करने का निर्देशित दिया। इसके साथ ही प्रतापपुर के आवेदक के द्वारा पीडीएस भवन के मांग को लेकर आवेदन किया गया है। जिसमें कलेक्टर द्वारा आवेदक को प्रस्ताव बनाकर भेजने का निर्देश दिया।
प्रति सोमवार जनपद कार्यालय में 10ः00 से 12ः00 ई जनदर्शन के लिए तथा जिला संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर जनदर्शन के लिए 12ः00 से 2ः00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया।