सूरजपूर,नौकरी लगाने के नाम पर बाबू के खिलाफ 420 का केस दर्ज

सोहागपुर निवासी,सिथल आत्मज!!

बैजनाथ गोंड़ की शिकायत पर करंजी!!

सूरजपूर,!पुलिस ने महिला बाल विकास विभाग के लिपिक लोहरा राम मरावी के खिलाफ धारा ४२० आईपीसी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित लिपिक ने सोहागपुर निवासी सिथल राम से उसकी पुत्री का महिला बाल विकास विभाग में नौकरी लगवा देने का झांसा देकर डेढ़ डेढ़ लाख रु का दो चेक वर्ष २०२१ में लिया था, चेक लेने के बाद तीन लाख की राशि उसने आहरण कर खर्च भी कर दिए बाबजूद आज तक सिथल कि पुत्री को नौकरी नही मिली। बाद में सिथल ने आरोपित लिपिक!

लोहरा राम मरावी को कई बार पैसे लौटाने का निवेदन करता रहा लेकिन उसके द्वारा लगातार टाल मटोल करने के बाद सिथल राम ने मामले की लिखित शिकायत आईजी सरगुजा रेंज, एसपी सूरजपुर को करने के बाद मामले की जांच नगर पुलिस अधीक्षक से कराई गई जिसमें मामला सही पाए जाने के बाद आज करंजी पुलिस ने महिला बाल विकास सूरजपुर में पदस्थ लिपिक लोहरा राम मरावी के खिलाफ धारा ४२० आईपीसी का मामला दर्ज कर उसके गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए है!

पूर्व कलेक्टर इफ्त आरा ने इसी लेनदेन गड़बड़ी की शिकायत पर उक्त लिपिक को निलंबित कर दिया था!

Back to top button
error: Content is protected !!